गर्मी के सीजन में किए जाने वाले बिजनेस, business ideas hindi, गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है. आप किसी न्यू बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो ऐसे व्यवसाय की शुरूआत करें जिसकी मार्केट में डिमांड बढ़ने वाली है. आज मैं आपको लो इंवेस्टमेंट (low Investment) में कुछ ऐसे स्माॅल बिजनेस (small business) के बारे में जानकारी दूंगी, जो गर्मी के सीजन में किए जा सकते है और आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है. गर्मियों में शुरू करें यह शानदार बिजनेस होगी मोटी कमाई
आईए देखते है गर्मी के मौसम में कौन सा बिजनेस शुरू करें? जिन्हें लो इंवेस्टमेंट (low Investment) में शुरू किया जा सकता है.
1. गन्ने के जूस का बिजनेस
गर्मी के सीजन में सबसे फेमस बिजनेस है गन्ने के जूस का बिजनेस. गर्मी के सीजन में लोगों द्वारा गन्ने का जूस पीना काफी पसंद किया जाता हैं. इसी वजह से गन्ने के जूस की डिमांड काफी बढ़ जाती है. गन्ने के जूस का बिजनेस आप कहीं भी रोड़ साइड स्टाॅल लगाकर कर सकते है. गांव से लेकर शहर, कस्बे और हाईवे पर कर सकते है.
2. ठंडे पानी का बिजनेस
गर्मी के सीजन में ठंडे पानी का बिजनेस दूसरे नंबर पर आता है. इस बिजनेस को भी आप कर सकते है. क्योंकि गर्मी के दिनों में ठंडे पानी की सेलिंग कई गुणा अधिक बढ़ जाती है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शर्बत या लस्सी तो पी लेते है लेकिन अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की ही तलाश करते है. ठंडे पानी के बोतल और पाउच का बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को भी आप कहीं भी कर सकते है.
3. नींबू पानी का बिजनेस
गर्मी के दिनों में नींबू पानी का बिजनेस किया जा सकता है. गर्मी के सीजन में यह खूब चलने वाला बिजनेस है. नींबू पानी के साथ आप आम का पाना और जल जीरा भी रख सकते है. गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी की तरह आम का पाना और जल जीरा लोगों द्वारा पसंद किया जाता है.
4. कोल्डड्रिंक का बिजनेस
कोल्डड्रिंक का बिजनेस काफी प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. कोल्डड्रिंक तो बारह महिने बिकने लगा है लेकिन गर्मी के दिनों में कोल्डड्रिंक की सेलिंग कई गुणा बढ़ जाने की वजह से इससे इनकम अच्छी होती है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग सैर सापाटे के दौरान कोल्डड्रिंक पीना पंसद करते है.
5. खट्टा-मीठा बर्फ का गोला का बिजनेस
खट्टा-मीठा गोला का बिजनेस आप गांव में करें या शहर में खूब चलने वाला बिजनेस है. खट्टा-मीठा बर्फ का गोला हर उम्र के लोगों द्वारा खाना पसंद किया जाता है. यह गर्मी से राहत तो दिलाता है साथ ही साथ प्यास भी बुझाता है. ऐसे में यदि इस व्यवसाय को शुरू करते है तो बिजनेस की मददद से बेहतरे कमाई कर सकते है. इस व्यवसाय की सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस के लिए बहुत अधिक निवेष की जरूरत नहीं होगी. कम निवेश में ही इस व्यवसाय को शुरू करके बेहतर कमाई कर सकते हैं.
6. कुलफी का बिजनेस
गर्मी के दिनों में कुलफी का बिजनेस भी डेली इनकम देने वाला बिजनेस है. गर्मी के सीजन में कुल्फी खूब बिकती है. दुध और मेवे से बनी कुल्फी बच्चे बुढ़े सभी पसंद करते है. इस बिजनेस को आप गांव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते है. मटका कुल्फी, मेवाढ़ कुल्फी जैसी कई तरह की कुल्फियां है जो काफी फेमस है.
7. लस्सी का बिजनेस
गर्मी के सीजन में लस्सी का बिजनेस किया जा सकता है. गर्मी के दिनों में लोग लस्सी पीना पसंद करते है. लस्सी के साथ साथ आप मठ्ठा, छाछ भी बेच सकते है. इस बिजनेस से होने वाले लाभ को देखते हुए कई कंपनियां में इस बिजनेस में उतर आई है. इस बिजनेस को भी आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं.
8. आइसक्रीम का बिजनेस
कुल्फी की तरह गर्मी के सीजन में आइसक्रीम का बिजनेस कर सकते है. वैसे तो आजकल बारह महिने लोग आइसक्रीम खाने लगे है, लेकिन गर्मी के सीजन में इसकी बिक्री बढ़ जाती है. लो इंवेस्टमेंट में आप आइसक्रीम का बिजनेस करके भी अच्छी इनकम कर सकते है.
9. मिट्टी के मटके का बिजनेस
गर्मी के सीजन में मिट्टी के मटके का बिजनेस किया जा सकता है. लो बजट में मिट्टी के मटके के साथ साथ आप सुराई भी बेच सकते है. क्योंकि गर्मी के सीजन में मटके की तुलना में सुराई की बिक्री अधिक होती है. मिट्ठी के बर्तन में पानी रखते हैं तो वो काफी समय तक ठंडा रहता है. क्योंकि गर्मी के दिनों में आप मिट्टी के सामान का बिजनेस कर सकते हैं. इसके अलावा भारत में समय समय पर कोई ना कोई त्योहार होता हीं रहता है और ऐसे समय में मिट्टी से बने सामानों की बिक्री काफी अधिक होती है.
10. बर्फ का बिजनेस
बर्फ का बिजनेस भी खूब चलने वाला व्यापार हैं. गर्मियों के मौसम में जूस ठंडी पानी आइस क्रीम, सोडा आदि की बिक्री काफी अधिक होती हैं इन्हें ठंडा रखने के लिए बर्फ की आवश्यकता पड़ती है. बर्फ की मदद से आइसक्रीम, जूस आदि के विक्रेता इन्हें ठंडा रख पाते हैं. इसके अलावा जिनके घर पर फ्रीज नहीं हैं वे मार्केट से बर्फ खरीदते हैं. अब अगर आप चाहें तो बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री से संपर्क करके बर्फ की खरीदारी कर सकते हैं हालांकि बर्फ की खरीदारी करने से पहले आपको वैसे लोगों की तलाश करनी होगी जिन्हें की रोजाना बर्फ की जरूरत होती है.