इस लेख में हम आज आपको बहुत ही शानदार बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है। कुछ लोग इस बिज़नेस को पहले से कर रहे है और सफल भी है। इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करके लोगो ने बड़ी बड़ी कंपनी बना ली है। अगर आप भी छोटे स्तर से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और महीने के 2 लाख रूपये तक कमाना चाहते है तो आपके लिए यह बिज़नेस आईडिया सही हो सकता है। आपको यहाँ पर इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।
भारत स्मार्टफोन का हब है। हमारे देश में स्मार्टफोन का उपयोग करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है। सबसे ज्यादा स्मार्टफोन हमारे देश में बिकते है। हमारे देश में ₹5 हजार से दो लाख रुपए तक तक के स्मार्टफोन बाजार से खरीदे और बेचे जाते हैं। लोग सालो तक अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते है और खराब नहीं होते लेकिन इनकी टेक्नोलॉजी ओल्ड हो जाती है। इसलिए लोग बाजार में मौजूद नई टेक्नोलॉजी और नए फीचर के स्मार्टफोन खरीद लेते है और पुराना वाला बेकार हो जाता है। वहीं बाजार में ऐसे लोगो की भी बड़ी संख्या है जो आउटडेटेड हुई टेक्नोलॉजी के फ़ोन खरीदना चाहते है क्योंकि ये फ़ोन सस्ते मिल जाते है।
बिजनेस आइडिया क्या है?
ऐसे ग्राहकों के लिए आप Refurbished Smartphone की दुकान खोलकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। Refurbished Smartphone or सेकंड हैंड स्मार्ट फ़ोन में अंतर है। Refurbished Smartphone ज्यादा बेहतर होते हैं सेकंड हैंड स्मार्टफोन से क्योकि इन स्मार्टफोन को नए सिरे से फॉर्मेट करके नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाता है और कोई पार्ट्स ज्यादा ख़राब होता है तो उसकी जगह नया पार्ट लगाया जाता है साथ ही Refurbished Smartphone store से आपको स्मार्टफोन पर वारंटी भी मिल जाती है।
यानी की इस दुकान पर ग्राहकों को कम कीमत में महंगे स्मार्टफोन मिल जाते है और नए स्मार्टफोन के जैसे ही इन पर भी गारंटी और वारंटी मिल जाती है। इसी लिए ज्यादातर लोग Refurbished Smartphone खरीदना पसंद करते है। इसे शुरू करने के लिए आपको अपने शहर में ऐसी जगह पर दुकान खोलनी चाहिए जहा पर ज्यादा संख्या में लोग स्मार्टफोन खरीदने जाते हो। आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है की आपको सिर्फ इतना करना है कि अपना स्टोर शहर की सबसे प्राइम लोकेशन पर ओपन करना है। कृपया ध्यान रखें की Refurbished Smartphone store कैसे खोलना है। पहले से मौजूद स्टोर पर विजिट करके भी आप पता कर सकते है।
कमाई की बात करे तो Refurbished Smartphone में 60% का ग्रॉस प्रॉफिट तो होता ही है। आप दूकान के सभी खर्चे और विज्ञापन, मार्केटिंग का खर्च निकालने के बाद भी इससे न्यूनतम 25% नेट प्रॉफिट निकाल सकते है। Refurbished स्मार्टफोन की बिक्री बहुत ज्यादा है इसलिए अगर आप 25% मुनाफे के साथ भी काम करते है तो आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है।