Small Business Ideas: ₹6 हजार प्रति घंटा कमाना छोटी बात है, बस यूट्यूब से सिख लो यह काम

0
310
Business Ideas in 2024

अच्छा पैसा कमाने के लिए लोग अच्छा बिज़नेस या अच्छी नौकरी करना चाहते है। इसके लिए बड़ी बड़ी युनिवर्सिटी से सालो तक नए नए कोर्स करते रहते है। अच्छी नौकरी मिल जाए इसके लिए नयी नयी स्किल भी सीखते रहते है। इन सभी के लिए लाखो रूपये खर्च भी कर देते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्किल की जानकारी दे रहे है जिसे अगर आपने ठीक से सिख लिए तो फिर आप नौकरी की तलाश बंद कर देंगे। इसे आप यूट्यूब से फ्री में सीखकर घर बैठे 1 घंटे के ५-६ हजार रूपये तक कमा सकते है।

आप यूट्यूब की मदद से कैरिकेचर आर्टिस्ट का काम सिख सकते है। आपको बता दे की कैरिकेचर आर्टिस्ट ऐसे कलाकार होते हैं जो हास्यपद चित्रों के द्वारा व्यक्तियों या चीजों की विशेषताओं को दिखाते। इसके अलावा कैरिकेचर आर्टिस्ट कार्टून स्ट्रिप्स, वेब कॉमिक्स में भी इनका बहुत योगदान होता है। ये आर्टिस्ट अपनी कला हो रोचक बनाने के लिए रंग, स्ट्रक्चर, शेडिंग और व्यंग एलिमेंट्स का अच्छा उपयोग करते है कैरिकेचर आर्टिस्ट पेंटिंग के रंगो के उपयोग और सटीकता की समझ बहुत माहिर होते है।

हमारे देश से कही ज्यादा कैरिकेचर आर्टिस्ट की मांग विदेशों में होती है। इस कला को सिखने के लिए ज्यादा समय भी नहीं देना है इसे मात्र 7 दिन में सीखा जा सकता है। यूट्यूब पर बहुत ही अच्छे अच्छे कुछ चैनल है जो कैरिकेचर का काम बहुत ही बढ़िया तरीके से सिखाते है। इसे सिखने में सबसे अहम रोल आपकी रूचि का होना है। अगर इस कला से आपको लगाव है तो आप इसे बहुत ही जल्दी सिख सकते है। इसे सिखने के बाद इसमें आपको 2-3 महीने प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी होता है जिससे आपका हाथ इसमें सही से जम जाए।

कुछ समय आप लोगो को मुफ्त में कैरिकेचर की सर्विस प्रदान करे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हो सके तो डेली आप एक कैरिकेचर बना कर शेयर कर इससे आपकी प्रैक्टिस भी होगी और लोगो को आपका काम भी दिखेगा। जिससे लोग आपके बनाये कैरिकेचर पर अपनी राय भी देंगे जिससे आपकी कला में आप और निखार ला सकते है। हो सके तो आप किसी बड़े कैरिकेचर आर्टिस्ट के पास काम करने लगे। यहाँ आपको पैसे तो ज्यादा नहीं मिलेंगे लेकिन आपको काम बहुत करने को मिलेगा।

आपको काम कैसे मिलेगा


अब अच्छे से सब सिखने के बाद आपने जो भी काम किये है उनका एक पोर्टफोलियो बना ले। अब सभी फ्रीलांसर्स की सेवाओं वाली वेबसाइटों, लिंकडइन, इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर अपनी प्रोफाइल बना कर अपना पोर्टफोलियो अपलोड करे। US और UK में कैरिकेचर आर्टिस्ट एक घंटे के काम के न्यूनतम $130 यानी लगभग १० हजार रूपये लेते है। लेकिन आप इससे आधा भी चार्ज करते है और शुरुआत में दिन भर में आपको एक काम भी मिलता है तो आप 6000 रूपये कमा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here