Small Business Ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, लोग ढूंढते चले आएंगे

0
231
Small Business Ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, लोग ढूंढते चले आएंगे

सही बिज़नेस आईडिया की तलाश कर रहे है तो यह लेख आपके बहुत काम का हो सकता है। आज हम जिस स्माल बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है वह बिज़नेस आईडिया आज के समय में बहुत फैशन में चल रहा है। सरकार की तरफ से भी इस बिज़नेस को सपोर्ट किया जाता हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बैंको से भी बहुत आसानी से लोन मिल जाता है। इस बिज़नेस में आप हर माह 1.5 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है। बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 5 लाख रूपये की जरुरत पड़ेगी।

Small Business Ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, लोग ढूंढते चले आएंगे

कमाल का बिज़नेस आईडिया

बात जब खाने की हो तो लोग अच्छे स्वाद के लिए दूर दूर तक जाने से भी नहीं कतराते है। लोगो का शौक पूरा होगा और हमारा बिज़नेस शुरू होगा। हम शहर से दूर एक फूड स्टेशन शुरू करेंगे जो रेस्टोरेंट और ढाबे से अलग होगा। एक बड़े से बोर्ड पर लिखा होगा शुद्ध सात्विक खाना। यहाँ पर आप अपने एरिया का जो 18वीं सदी तक का लोकप्रिय भोजन था उसे बनाकर लोगो को खिलाना है। जयपुर में एक युवा जो इंजीनियरिंग जो की पढ़ाई किया है वह पंचमेल दाल बनाकर महीने के लाखो रूपये कमाता है।

कैसे शुरू करना है

सात्विक भोजन स्टेशन शुरू करने के लिए पहले अपने क्षेत्र का एक ट्रेडिशनल फूड चुने यह आपके यहाँ का हीरो प्रोडक्ट होगा। फ़ूड पकाने के लिए गैस की जगह लकड़ी के चूल्हे का इस्तेमाल करे। इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपके किचन में सभी प्रोडक्ट आर्गेनिक हो। शहर से बाहर किसी खली जगह या खेत में 500 स्क्वायर फीट जगह किराये पर ले सकते है। खेत में बैठकर भी लोग आराम से खाना खा सकते है। बैठने का फर्नीचर ऐसा हो जो आपके यहाँ बनने वाले खाने से सूट करता हो और युनिक हो।

बिजली की व्यवस्था के लिए आप सोलर सिस्टम लगा सकते है। बाउंड्री वॉल की जगह गाँव स्टाइल में बागड़ बनाएंगे। इस जगह का सेटअप आप गांव से मिलता जुलता कर सकते है, जो लोगो को अपने गाँव की याद दिला दे। और साफ सफाई तो यहाँ की बहुत ही अच्छी होना चाहिए। जमाना सोशल मीडिया का है तो एक सेल्फी पॉइंट भी बना सकते है। जहाँ लोग सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया और दोस्तों में शेयर करेंगे और आपकी पब्लिसिटी फ्री में होगी।

इस तरह के सीधे कस्टमर को सेलिंग करने वाले बिज़नेस में कमाई 50% से लेकर 100% तक होती है। अगर आप यहाँ होने वाले सभी खर्च निकाल दे तो भी आपका नेट मुनाफा 30% तो मिलेगा ही मिलेगा। इसके आलावा आप यहाँ से और ज्यादा कमाई करने के लिए गाँव का देशी घी और आर्गेनिक सब्जियाँ भी बेच सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here