कम पैसो मे कोनसा बिज़नस शुरू कर सकते है? यह सवाल अधिकतर लोगो का होता है। लेकिन आज के समय में ऐसे बहुत सारे नए नए बिज़नेस आ गए है जिन्हे आप बहुत ही कम बजट में शुरु कर सकते है और साथ ही महीने के लाखो रूपये कमा सकते है। आज हम आपको एक ऐसा ही छोटे पैमाने का बिज़नेस बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको एक छोटी सी दुकान चाहिए और आप इससे महीने के बहुत ही आसानी से 1 लाख रुपए तक कमा सकते है। यह बिज़नेस आपको अपने शहर में फेमस भी कर सकता है।
हम यहाँ खाने से सम्बंधित बिज़नेस के बारे में बता रहे है। आज के समय में फ़ूड बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और इस धंधे में डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसके लिए आपको बड़ा रेस्टोरेंट नहीं खोलना है। आप छोटी सी दुकान से ही बड़े रेस्टोरेंट को टक्कर दे सकते है। हम बात कर रहे है बिरयानी कैफे खेलने की, जिसे आप कही भी खोल सकते है। बस इसे थोड़े अलग तरीके से शुरू करना है।
Biriyani Cooking Machine
बिरयानी बनाने की यह मशीन ₹75000 के आसपास आती है। अगर आप इस मशीन से अपना बिज़नेस शुरू करते है तो शहर में धूम मचा देंगे। यह फुल ऑटोमेटिक बिरयानी कुकिंग मशीन है। इसके साथ बिरयानी बनाने की रेसिपी भी आती है। आप यूट्यूब की मदद से बिरयानी बनाना आसानी से सिख सकते है। बस बिरयानी में पूरा खेल मसालों का होता है, हर शहर में बिरयानी का अलग टेस्ट होता है। बस एक बार आपको मशीन में सामग्री सेट करना है। फिर हर बार एक ही टेस्ट की बिरयानी बनेगी।
अगर आपने बिरयानी में टेस्ट डाल दिया तो आपको शहर में फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता है। यहाँ पर आपको बिरयानी मिटटी की हांड़ी में पैक करके देना है, यह आपको अलग पहचान दिलाएगी और बिरयानी में टेस्ट भी आएगा। दुकान में ज्यादा जगह की जरुरत भी नहीं है क्युकी ज्यादातर लोग आपकी दुकान से लोग बिरयानी पैक करा कर घर ले जायेंगे। मिट्टी की हांडी + बिरयानी की लागत दोनों का खर्च मात्र ₹40 होगा। इसे आप बड़े आराम से ₹200 में बेच सकते है।
जैसा की हमने पहले बताया है की आपको बस बिरयानी के स्वाद में जान डालना है फिर आप शहर के किसी भी कोने में अपनी दुकान खोल लेंगे तो लोग आपको ढूंढते हुए आ जायेंगे। क्योकि आज के समय में लोगो को खाने में सफाई और स्वाद ही तो चाहिए जो आप देंगे। हमारे देश मे बिरयानी की बहुत ज्यादा डिमांड है आप दिन भर में 50 बिरयानी बड़ी आसानी से बेच लेंगे जिससे आपको लगत काटकर भी 8 हजार रूपये बचते है।